New Delhi: अंकशास्त्र (Numerology) विद्या में अंकों का विशेष स्थान होता है। अंकशास्त्र में हर व्यक्ति का एक अंक मुख अंक होता है जिसे अंक स्वामी बोलते हैं और इसी अंक स्वामी के द्वारा आपके भाग्य का आंकलन किया जाता है।
आपके करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और आपके जीवन की हर छोटी व बड़ी बात को, यह आपका स्वामी अंक (Numerology) आपके लिए तय करता है। तो क्या आप जानते हैं अपना अंक स्वामी? या आप जानना चाहते हैं कि कैसे यह आप पर अपना प्रभाव डालता है? तो जानिए 21 फरवरी को क्या कहता है आपका भाग्यांक।
1: विद्यार्थियों के लिए दिन अच्छा है। सोच-समझकर भविष्य का फैसला करें। साझेदारी से व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
2: यात्रा पर जा सकते हैं। शिक्षा में रूकावट आएगी। शत्रुओं से सावधान रहे। आर्थिक स्तिथि पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं ।
3: प्रेम के नए संबंध बनेंगे। लोग आप की तरफ आकर्षित हों सकते हैं। सुंदरता को सजाने में अधिक समय बीत सकता हैं।
4: हानि होने के संभावना है। आर्थिक रूप से कोई नया कार्य न शुरू करें। व्यर्थ की बात-चीत में समय ज्यादा खराब होगा।
5: नए प्रेम संबन्ध बनेंगें पुराने प्रबल होंगें। रिश्तेदारों से सावधान रहें। घरेलू मामलों पर तुरन्त ध्यान देने की जरूरत हैं।
6: दिल टूट सकता है। आज नयी बातें सीखने का दिन है। शेयर और सट्टे में निवेश करने से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।
7: दिन सामान्य रहेगा आप ज्यादा स्पष्टवादी हैं इसलिये नाप तोलकर बोलिएगा। वाणी को नियंत्रण में रखें और क्रोध से बचें।
8: दिन सामान्य रहेगा। मन मनोरंजन में ज्यादा लगेगा। दुर्घटना होने का खतरा है। पानी में जाने से बचें। आप अपने खर्च पर विशेष ध्यान दे।
9: आज आपका दिन लाभ भरा है, नया घर या प्रोपर्टी खरीद सकते हैं। ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा और मन प्रफुल्लित रहेगा। रुके हुए मामले निपट सकते हैं।